![](http://www.newstracklive.com/uploads/health-lifestyle/fashion-and-beauty/Mar/11/big_thumb/bb_5aa52b07866d3.jpg)
अनचाहे बाल एक ऐसी समस्या है जो ज्यादातर लड़कियों को परेशान करती है. आपका चेहरा भले ही कितना भी खूबसूरत हो पर अगर आपके चेहरे पर अनचाहे बाल है तो आपकी खूबसूरती किसी काम की नहीं रह जाती है. लड़कियां इन अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए हेयर रिमूवर क्रीम और वैक्सीग का भी इस्तेमाल करती हैं. जिससे आपको बहुत दर्द और साइड इफेक्ट हो सकते हैं, इसलिए आज हम आपको एक ऐसा आसान और सस्ता तरीका बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आपके चेहरे के अनचाहे बाल दूर हो जाएंगे.
सामग्री-
दो चम्मच- बेसन, आधा चम्मच- हल्दी पाउडर, एक चम्मच- नारियल का तेल, दो चम्मच- दूध
अनचाहे बालों को हटाने के लिए ऊपर बताई गई सभी चीजों को एक कटोरी में लेकर अच्छे से मिक्स कर लें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे के अनचाहे बालों पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. जब यह सूख जाए तो इसे हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए हटाए और चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. हफ्ते में दो बार ऐसा करने से आपके चेहरे के सभी अनचाहे बाल दूर हो जाएंगे.
सिर्फ पंद्रह दिनों में पायें गोरा और खूबसूरत चेहरा
चेहरे को गोरा और बेदाग बनते हैं एलोवेरा और विटामिन इ
सिर्फ दो मिनट में बनायें अपनी आईब्रो को काला और घना