![](http://www.newstracklive.com/uploads/health-lifestyle/fashion-and-beauty/Mar/13/big_thumb/00_5aa78cb2d78dd.jpeg)
सभी लड़कियां और महिलाएं फिल्मों की हीरोइन की तरह ग्लोइंग स्किन और चमकदार बाल पाना चाहते हैं. इसके लिए वह ना जाने कितने ही तरीकों का इस्तेमाल करती हैं, पर अगर आप अपने चेहरे को ग्लोइंग और बालों को चमकदार बनाना चाहते हैं तो चारकोल से बना फेस मास्क इस्तेमाल करें. चारकोल फेस मास्क से आपके चेहरे पर मौजूद दाग धब्बे दूर हो जाएंगे और आपकी स्किन में ग्लो भी आएगा.
चारकोल दो प्रकार के होते हैं. जिनमें से एक असली कच्चे कोयले से बनाया जाता है. जिसका इस्तेमाल आप अपने चेहरे पर नहीं कर सकते हैं. दूसरा चारकोल एक्टिवेटेड चारकोल कार्बन का प्रोसेस्ड फॉर्म होता है. जिसे आप अपने चेहरे पर क्लींजर, फेस मास्क, स्क्रब और साबुन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. चारकोल एक बहुत ही पावरफुल क्लींज़र होता है, जो आपके चेहरे से पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को जड़ से खत्म करने में सहायक होता है. इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे के दाग धब्बे भी दूर हो जाते हैं. चारकोल आपकी त्वचा में मौजूद विषाक्त तत्वों को बाहर निकालने का काम करता है. आप घर में आसानी से चारकोल फेस मास्क बना सकते हैं.
चारकोल फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में ऑर्गेनिक एक्टिवेटेड चारकोल ले लें. अब इसमें एक चम्मच गुलाबजल, दो बूंद टी ट्री आयल डालकर अच्छे से मिलाएं. जब ये अच्छे से मिक्स हो जाए तो इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के बाद गुनगुने पानी में टॉवल को भिगोकर अपने चेहरे को साफ करें, और फिर अपने चेहरे पर मॉश्चराइजर लगा ले.
चेहरे में निखार लाता है कद्दू का फेस पैक
सेंधा नमक के इस्तेमाल से पाएं ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा
भूलकर भी ना करें अपने चेहरे पर इन चीजों का इस्तेमाल