Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

लड़कों को रैंप के इन स्टाईल को अपनाना चाहिएलड़कों को रैंप के इन स्टाईल को अपनाना चाहिए

Image may be NSFW.
Clik here to view.

फैशन कि इस दौड़ में आज कल सब आगे रहना चाहते हैं। लड़के भी फैशन के इस दौर में अपना अलग-अलग अंदाज दिखाना चाहते हैं। इस फैशन वीक में आदमियों से जुड़े फैशन का आज से पहले इतना बेहतरीन और शानदार रूप शायद ही देखने मिला हो। यहां बात हो रही है Amazon Fashion Week Autumn-Winter 2016 की आज जब इंटरनैशनल डिज़ाइनर्स आदमियों से जुड़े फैशन के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट और बदलाव कर रहे हैं तो भला इंडियन फैशन इसमें पीछे क्यों रहे।

आज के समय में ऐसा कौन होगा जिसे अच्छी तरह किया हुआ ड्रेसप पसन्द न हो। इसमें चाहे आशीष सोनी का सेक्सी फ्लोरल प्रिंटेड सूट हो या अन्तराग्नि के लिए उज्वल दुबे का कुर्ता, इन आउटफिट्स कि मदद से आप हजारों कि भीड़ में स्टेटमेंट बनाने का काम करेंगे। यहां पर कुछ ऐसा ही काम किया गया है देखें Amazon Fashion Week Autumn-Winter 2016 के ये शानदार लुक्स....


Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>