![](http://www.newstracklive.com/uploads/health-lifestyle/fashion-and-beauty/Mar/04/big_thumb/uu_5a9bb1f27b3d9.jpg)
गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है, इस मौसम में स्किन का ड्राई हो जाना एक आम समस्या होती है. स्किन के ड्राई हो जाने से स्किन की चमक और सॉफ्टनेस खो जाती है, और साथ ही लड़कियों के बाल भी झड़ते हैं. गर्मियों के मौसम में सभी लड़कियां अपनी स्किन से जुडी किसी न किसी समस्या से परेशान रहती हैं. इस मौसम में ज्यादा देर तक धुप के संपर्क में रहने के कारण स्किन में टैनिंग की समस्या भी हो जाती है. इसलिए आज हम आपको गर्मियों के मौसम में स्किन की देखभाल करने के कुछ खास टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इन टिप्स के इस्तेमाल से आप अपनी स्किन की चमक को बरकरार रख सकते हैं.
1- रोज अपने नहाने के पानी में गुलाब की पत्तियों को डालकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें, फिर इस पानी से नहा लें. ऐसा करने से आपकी स्किन में निखार आता है और साथ ही आपके शरीर से पसीने की बदबू नहीं आती है.
2- नियमित रूप से अपने नहाने के पानी में दो नींबू का रस निचोड़ कर नहा लें. ऐसा करने से आपकी त्वचा का रंग निखरने लगता है.
3- गर्मियों के मौसम में रोजाना एक आंवले का मुरब्बा खाने से भी आप की रंगत में निखार आता है.
4- अपने चेहरे की रंगत को निखारने के लिए थोड़ी सी ग्लिसरीन में नींबू का रस मिलाकर अपनी त्वचा पर लगाएं. इसके अलावा अपनी कोहनी और घुटनों पर निम्बू और ग्लिसरीन का पेस्ट लगाएं. ऐसा करने से आपके चेहरे की रंगत में निखार आएगा, और कोहिनी और घुटने का कालापन भी साफ हो जाएगा.
दोमुंहे बालों की समस्या को दूर करता है लौंग का तेल
जानिए क्या है चॉकलेट फेशियल के फायदे
आपके चेहरे की रंगत को बिगाड़ सकते हैं केमिकल युक्त रंग