![](http://www.newstracklive.com/uploads/health-lifestyle/fashion-and-beauty/Feb/27/big_thumb/ss_5a94f09e31fc0.jpg)
सभी लड़कियां अपने बालों को खूबसूरत लंबा और घना बनाना चाहते हैं, पर आज के समय में ज्यादातर लड़कियों के बाल पतले और रूखे हो जाते हैं. पर आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बालों को काला घना और खूबसूरत बना सकता है.
लहसुन में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो हमारे बालों को मजबूत और लंबा बनाते हैं. बालों के लिए नारियल का तेल भी बहुत फायदेमंद होता है, यह हमारे बालों को मुलायम और घना बनाता है.
बालों को लंबा और घना बनाने के लिए सबसे पहले लहसुन की कलियों को लेकर पीस ले, अब लहसुन के पेस्ट को एक कटोरी में निकाल ले, और फिर इसमें थोड़ा सा नारियल तेल और सरसों का तेल डालकर अच्छे से मिलाएं, अब इस पेस्ट को थोड़ी देर के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें. एक घंटे के बाद इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों में अच्छे से लगा लें, और आधे घंटे के लिए छोड़ दें. अपने बालों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें. अगर आप इस नुस्खे का इस्तेमाल नियमित रूप से से करते हैं तो आपके बाल काले घने और खूबसूरत हो जाएंगे.
लायें अपने चेहरे की खोई हुई चमक को वापस
नमक के इस्तेमाल से दूर हो सकती है ब्लैक हेड्स की समस्या
पिंपल्स की समस्या से छुटकारा दिलाता है उबला हुआ आलू