
हाॅलीवुड कि मशहूर अभिनेत्री एमी जैक्सन ने फोटोशूट करवाया है यह फोटोशूट एमी ने पाकिस्तानी डिजाइनर सायरा के लिए किया। इन फोटोशूट के दौरान एमी काफी खूबशूरत लग रही थीं। सायरा रिजवान के स्प्रिंग 2016 लाॅन कलेक्शन में वह बहुत अच्छी लग रही थीं। इन फोटो में एमी कि स्टाइलिश में कोई कमी नहीं दिख रही हैं। कपड़े के डिजाइन में एमी एक फोटो में दुपट्टे के साथ पोज देते हुए बहुत ही सुन्दर दिख रहीं हैं।