कलाकार को अपनी कलाकारी का आकार देना बहुत अच्छी बात है लेकिन उसमें जान डाल देना अच्छी के साथ एक अद्भुत बात भी है। ऐसा ही एक कारनामा कर दिखाया एक इतालवी स्कल्पटर पीटर डिमेट्ज ने। इन्होने काठ के ऐसे शानदार पुतले तराशे हैं कि उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि बस अभी बोल देंगे।
↧