![](http://newstracklive.com/uploads/photos-gallery/fashion/Mar/15/big_thumb/m1_14579556_56e7442cd318e.jpg)
फैशन के इस दौर में काफी तरक्की हो गई है और अभी भी हो रही है। लगातार फैशन में कुछ नया देखने को मिलता है। और इस बार हम बात कर रहें एक ऐसे ट्रेंड कि जो पहले 90 के दशक में जारी था। और अब फिर लौट के आ गया है।
क्या आपको वो ब्लैक इलैस्टिक बैंड याद है जो आप अपने टीनेज में अपने गले, बांह और कमर पर बांधती थीं। इन्हें पहनकर आप अपने लुक को स्टाइलिश और कूल टच देती थीं और ये काम आप लगभग दो से तीन साल तक करती रहीं लेकिन हाइ-वेस्ट फ्लेयर्ड जींस और कलरफुल रबर बैंड के आने पर चोकर ट्रेंड धीरें-धीरे खत्म हो गया और हमने भी इसे दोबारा अपनाने की कोशिश नहीं की लेकिन क्या आप जानती हैं कि ये ट्रेंड एक बार फिर से धूम मचाने के लिए तैयारी में है। आइये देखते हे कुछ झलकियाँ