
हर लड़की अपने रंग को गोरा और निखरा हुआ बनाना चाहती है और इसीलिए वो कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है, आज तक आपने भी अपने चेहरे पर कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया होगा, पर फिर भी आपको मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाया होगा. पर आज हम आपके लिए एक ऐसा उपाय लेकर आएं हैं जिसके इस्तेमाल से आपका चेहरा सिर्फ एक रात में गोरा हो जायेगा.
सामग्री-
आधा चम्मच हिमालय नीम फेस वाश, एक निम्बू का रस, एक चम्मच गुलाबजल,ग्लिसरिन
बनाने का तरीका-
इसे बनाने के लिए सबसे पहले ऊपर बताई गयी सभी चीजों को एक बाउल में डालकर अच्छे से मिला ले, अब रात में सोने से पहले इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छे लगाकर लगभग 10 मिनट तक मसाज करें और फिर इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें. जब ये सूख जाये तो इसे ठन्डे पानी से धो लें, अगर आप हफ्ते में दो या तीन बार इसे अपने चेहरे पर लगाती हैं तो इससे रात भर में ही आपका रंग गोरा हो जायेगा.
उलझे और रूखे बालों की समस्या को दूर करता है गुलाबजल
जैस्मिन के फूलों से लाएँ अपनी स्किन में निखार
पिंपल फ्री स्किन पाने के लिए करें अखरोट का इस्तेमाल