
अक्सर आपन देखा होगा की सभी लडकियां अपने अंडर आर्म्स के कालेपन की समस्या से परेशान रहती हैं , अंडर आर्म्स अगर काले हो जाएँ तो ये देखने में बहुत ही ख़राब लगते हैं , अंडर आर्म्स के काले होने के कारण कई लडकियां स्लीवलेस ड्रेस भी नहीं पहन पाती है . अंडर आर्म्स के काले होने का कारण डेड स्किन सेल्स का जमा होना होता है जिसके कारण वहां की स्किन काली पड़ने लगती है ,पर आज हम आपके लिए एक ऐसा उपाय लेकर आये हैं जिसके इस्तेमाल से आपके अंडर आर्म्स का कालापन मिनटों में दूर हो जायेगा .
अगर आपके अंडर आर्म्स की स्किन काली पड गयी है तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच बेबी आयल ले लें , अब इसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिलाएं अब इसे अपने अंडर आर्म्स की स्किन पर लगाएं , और थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें , जब ये अच्छे से सूख जाये तो इसे सादे पानी से धो लीजिये. अगर आप जल्दी परिणाम पाना चाहती हैं तो दिन में दो बार इसका इस्तेमाल करें . नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से अंडर आर्म्स का कालापन हमेशा के लिए दूर हो जायेगा .
पिम्पल्स को जड़ से खत्म कर देंगे ये उपाय
पिम्पल्स और दाग धब्बों की समस्या से छुटकारा दिलाते हैं पान के पत्ते
बस एक हर्ब बढ़ा सकती है आपकी स्किन की खूबसूरती