![](http://www.newstracklive.com/uploads/health-lifestyle/fashion-and-beauty/Jan/16/big_thumb/ii_5a5db18297846.jpg)
आजकल के समय में लडकियां और महिलाएं अपनी ब्यूटी को लेकर इतनी ज़्यादा कॉन्शस हो गयी हैं की वो अपनी स्किन पर हर चीज का इस्तेमाल देख परख कर करती हैं, इसलिए आजकल लडकियां अपनी स्किन पर ब्यूटी क्रीम लगाने की जगह फेशियल सीरम का इस्तेमाल करने लगी है, वैसे तो बाजार में स्किन के हिसाब से अलग-अलग तरह के फेस सीरम मौजूद हैं पर ये इतने महंगे होते हैं की इन्हे खरीद पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है, इसलिए आज हम आपको घर पर फेशियल सीरम बनाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे है इस होम मेड फेशियल सीरम के इस्तेमाल से आप चेहरे की झुर्रियां, फाइन लाइन्स और स्किन से जुडी सभी समस्याओ से छुटकारा पा सकती है,
आइए जानें घर पर ही सीरम बनाने का तरीका.
फेस सीरम की सामग्री
विटामिन ई का कैप्सूल- 1 ,गुलाब जल- 2 चम्मच ,य्लांग य्लांग (एक प्रकार का फूल) एसेंशियल आयल- 2-3 बूंदे
सीरम बनाने का तरीका
1- फेशियल सीरम बनाने के लिए एक बाउल को लेकर इसमें विटामिन इ के कैप्सूल को बीच से काटकर इसका तेल निकाल लें, अब इस तेल में ऊपर बताई गयी सभी चीजों को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
2- लीजिये आपका सीरम तैयार है, अब इसे एक कांच की शीशी में बंद कर के रख दें.
3- इस फेशियल सीरम को नियमित रूप से अपने चेहरे पर इस्तेमाल करें, इसे इस्तेमाल करने के लिए पहले अपने चेहरे को पानी से अच्छे से धो कर साफ़ कर लें, अब गीले चेहरे में ही इस सीरम को लगाएं, और सूखने दें.
पिम्पल्स को जड़ से खत्म कर देंगे ये उपाय
एलोवेरा के इस्तेमाल से दूर हो जाते हैं स्किन के सभी दाग धब्बे
एक रात में पिम्पल्स को दूर कर सकते हैं एलोवेरा और लैवेंडर आयल