Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

स्किन की नमी को बरक़रार रखती है मलाईस्किन की नमी को बरक़रार रखती है मलाई

Image may be NSFW.
Clik here to view.

सर्दियों के मौसम में तेज और सर्द हवाओं के कारण स्किन की नमी कही खो जाती है, स्किन को स्वस्थ और खूबसूरत रहने के लिए उसका अंदर से हाइट्रेट रहना बहुत ज़रूरी होता है, इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से सर्दियों के मौसम में भी आपकी त्वचा हाइट्रेट रहेगी.और नरम और मुलायम नज़र आएगी.

1- अगर आप अपनी स्किन की नमी को बरक़रार रखना चाहती हैं तो इसके लिए एक बाउल में 1 चम्मच ओटमील पावडर ले लें. अब इसमें ½ चम्मच शहद, 1 चम्मच मलाई डालकर अच्छे से मिक्स करे. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं और सूख जाने पर धो लें. अगर आप जल्दी परिणाम चाहती हैं तो हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें.

2- स्किन को हाइट्रेट रखने के लिए थोड़े से बादाम के तेल में 2 चम्मच कच्चा दूध और 1 चम्मच मलाई डालकर अच्छे से मिल ले. अब इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. जब ये सूख जाये तो इसे गुनगुने पानी से धो लें और फिर बाद में अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोएं. ऐसा करने से आपके चेहरे पर ग्लो आएगा और स्किन भी हाइड्रेट बनेगी.

 

इन तरीकों से पाए चमकती दमकती त्वचा

इन चीजों के इस्तेमाल से गायब हो जायेंगे पिम्पल्स के निशान

चेहरे पर भाप लेने से बढ़ती है स्किन की खूबसूरती

 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>