
फैशन में अब बिकनी पहनना और हाॅट फोटोशूट करवाना एक आम बात हो गई है। कैमरे के सामने सेक्सी अदाएं दिखाना और हॉट पोज़ देना मॉडल और एक्ट्रैसेस के लिए आम सी बात है। इनकी तस्वीरें को देख ऐसा लगता है कि इन्होनें अपने खूबसूरत बदन को दिखाने से कोई परहेज नहीं किया हैं।
हाल ही में जानी-मानी फैशन मॉडल फ्रीडा आसन ने LOVE AND LEMONS के लिए लॉन्जरी फोटोशूट करवाया जिसमें उन्होंने अलग-अलग रंग की बिकनी पहन बेहद हसीं पोज़ दिए तथा जमकर कैमरे के सामने एक्सपोज़ किया।
ये लॉनजरी का कलेक्शन काफी अलग हैं। 21 वर्षीय मॉडल दिखने में चाहे छोटी लगी है लेकिन फोटोशूट में बड़ी-बड़ी हसीनाओं को मात देती हैं। वैसे सैक्सी फोटोशूट के लिए इस फैशन मॉडल ने बिकनी पहन कर अपनी हॉट अदाएं दिखाई है।