![](http://newstracklive.com/uploads/health-lifestyle/fashion-and-beauty/Dec/30/big_thumb/yy_5a47794a41d5e.jpg)
हाथ हमारी बॉडी का ऐसा हिस्सा होता है जो सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होता है, जिसके कारण हाथो की स्किन बहुत ज़्यादा ड्राई हो जाती है, रूखे और बेजान हाथ देखने में बहुत ही ख़राब लगते है, इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आपके हाथ कोमल और मुलायम हो जायेगे,
1- स्किन के लिए ओलिव आयल का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है, ओलिव आयल में भरपूर मात्रा में स्वस्थ फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते है जो आपके रुखे और शुष्क हाथों की स्किन को मुलायम बनाने का काम करते है, नियमित रूप से हाथो पर ओलिव आयल की मसाज करने से हाथो की स्किन नरम, कोमल और मॉइश्चराइज्ड होती है, इसके अलावा हाथो पर ओलिव आयल की मसाज करने से हाथो की स्किन पर झुर्रियां भी नहीं आती है, इस बात का हमेशा ध्यान रखे की हाथो पर हमेशा गुनगुने ऑलिव आयल से ही मसाज करे,
2- ओटमील के इस्तेमाल से भी रूखे हाथो को मुलायम बनाया जा सकता है, ओटमील एक नेचुरल क्लिंजर के रूप में काम करता है जिससे हाथों की डेड स्किन दूर हो जाती है, इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले दो चम्मच ओटमील को पीस ले अब इसके पाउडर में नींबू के रस की कुछ बूंदो को मिलाये, और थोड़ा सा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट से अपने हाथों की मालिश करें और 10 मिनट के बाद पानी से धो दें.
नमक से करे अपने चेहरे को स्क्रब
मेकअप रिमूव ना करने से हो सकते है स्किन को बहुत सारे नुकसान
ये टिप्स रखेंगे आपकी ड्रेस को हमेशा नया