Image may be NSFW.
Clik here to view.
Clik here to view.

दुनिया के ताकतवर लोगों के नाम के साथ जुड़ी प्रियका चोपड़ा बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस भी है उन्होने फिलहाल बाॅलीवुड को छोड़ कर कनाडा में एक खूबसूरत मैन्शन ले लिया है। आपको बता दे कि प्रियंका अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की वजह से इन दिनों मॉन्ट्रियल (कनाडा) में टेम्पररी शिफ्ट हुई हैं। प्रियंका की असिस्टेंट ने उनके घर की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है जो उनके फैंस को काफी लुभा रही है।
अपने लंबे शूटिंग शेड्यूल की वजह से इंडिया से दूर मॉन्ट्रियल को अपना घर बनाने के लिए प्रियंका ने ये मैन्शन लिया है। प्रियंका का मैन्शन काफी खूबसूरत है। पिछले साल मशहूर कैनेडियन मैगजीन ने प्रियंका के घर पर एक फोटोशूट किया था, जिसमें प्रियंका के घर की झलक भी देखने को मिली थी।
प्रियंका ने भी मां मधु के साथ अपने इस मेंशन की कुछ फोटोज शेयर की...