हर बार की तरह इस बार फिर मौसम में बदलाव आया है और हमेशा की तरह बाॅलीवुड स्टार मौसम के चलते अपने स्टाइल में भी बदलाव कर लेते हैं। कुछ ऐसा ही इस बार के मानसून में हुआ। फिलहाल फैशन ट्रेंड्स में एक नया बदलाव देखा जा रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स अब कमर से टाइट ड्रेसेज़ की बजाए शीक ट्रेंड में नज़र आ रहे हैं ।
इस प्रकार के फैशन में हमें नेहा धुपिया का लुक देखने को मिला इसमें वे ब्राइट येलो शर्ट के साथ ब्राउन वाइड लेग्ड पैंट्स (ऐसी पैंट्स जिनकी चौड़ाई पलाज़ो जैसी होती है) में दिखीं । ये तो हम सब जानते ही हैं कि जब स्टाइल की बात हो तो नेहा का नाम भी लिया जाता है वो जो भी पहनती हैं, उसमें स्टाइलिश लगती हैं।
इसके अलावा विक्टोरिया बेकहम इंटरनैशनल फैशन की क्वीन हैं. उनके इस लुक से ये बात साबित भी होती है. ये ऑरेंज वाइड लेग्ड पैंट्स बहुत स्टाइलिश हैं.व्हाइट वाइड लेग्ड ट्राउज़र्स में कटरीना कैफ का भी क्लासी लुक.देखने को मिला ।