इंदौर : संगमरमर की चट्टानों के बीच नर्मदा से लेकर मैहर माता के रहस्य तक रैंप पर परिधानों के जरिए अपनी कहानी बयां करते मध्यप्रदेश के 15 रंग जुदा अंदाज जिसमें रंगीन रोशनी में हाई बीट्स के बीच रैंप पर इंदौर में देश के टॉप 18 मॉडल्स ने दिखाए जलवा | इस फैशन शो में 50 स्टूडेंट्स ने 144 परिधानों के जरिए प्रदेश की संस्कृति को ट्रेडिशनल और वेस्टर्न, दोनों ही विधाओं में बखूवी पैश किया।
शो की शुरुआत हुई मालवा के सबसे प्राचीन होलकर घराने की प्रसिद्ध महेश्वरी परिधानों से। पहले राउंड सहज में बॉर्डर पर किए स्पेशल वर्क के साथ इसमें रेड, पर्पल, महरून जैसे वाइब्रेंट कलर्स को शामिल किया गया था। विवरण में शुरू हुई कांच मंदिर की दास्तां। डायमंड कट्स के टेक्सचर में स्टूडेंट्स ने खूबसूरती के साथ मिरर रिफ्लेक्शन पैदा किया।
64 खूबसूरत रंगों से सजी 64 मीटर की ड्रेस ने मितावली की झलक भी रैंप पर दिखाई दी। रेवा कांति में भेड़ाघाट में संगमरमर की चट्टानों के बीच बहती नर्मदा को नीले रंग में शिफॉन व जॉर्जेट फैब्रिक ने जीवंत रूप दिया। गोंड की भाषाएं, बांधवगढ़ के बाघ, खजुराहो का इतिहास, हनुवंतिया, मांडव का प्रेम हर राउंड के साथ बयां होता गया।