फिलहाल तो अनुष्का शर्मा अपने पार्टनर के चलते लोगो के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं लेकिन इसके अलावा भी उन्हें खश टूर पर पहचाना जाता है अनुष्का अपनी ड्रेस सेंस के चलते कैमरों की नजर में आ जाती हैं। ऐसे ही कुछ ड्रेस में अनुष्का ने कई फोटो शूट करवाया है | एक फोटो में अनुष्का ने ऐसा ड्रेस पहना है मनो जैसे चादर लपेटा हो |
इसके अलावा भी अनुष्का ने हैवी ड्रेस के साथ भारी ज्वैलरी पहनी है और कुछ ड्रेस तो अनुष्का के ऐसे रहते जो समझ ही नहीं आते जाने क्या सोचकर अनुष्का ने ये ड्रेस पहनती है | एक फोटो में अनुष्का ने एक तो जैब्रा प्रिंट उसके साथ अंदर टॉप भी प्रिंटेड पहना है। इससे समझ आता है कि अनुष्का फोटोशूट के नाम पर कुछ भी पहन लेती हैं।