
Johnson’s Baby wash के एडवरटाइज में जो चेहरा दिखता है वह 3 साल कि Monterey Zembick का है। जब से उन्होने यह एड किया है तब से ही वह माॅडलिंग कि दुनिया में सुर्खियां बटोरती रहीं। Monterey ने 30 सेकेंड का एक कमर्शियल वीडियो शूट किया है जिसमें उनकी मां Marla Brock उन्हें बाथ टब में Johnson & Johnson से नहला रही हैं।
इस एड को करने के लिए जाॅनसाॅन कि क्रिएटिव टीम ने लगभग 200 बच्चों का आॅडिशन लिया, जिसमें 14 बच्चे चनियत हुए थे। और आखिर में Monterey को फाइनली सलेक्ट किया गया।
इस एड को बनाने में Marla को असिस्ट किया था एक मसाज कोच ने। इस ऐड के कुछ सीन्स में Monterey की क्यूटनेस और उनके नैचुरल रेस्पॉन्स को देखकर आपके चेहरे पर खुद वा खुद मुस्कान आ जाएगी |