Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

रेड काॅर्पेट पर इन सेलेब्स ने बिखेरा जलवारेड काॅर्पेट पर इन सेलेब्स ने बिखेरा जलवा

$
0
0
फैशन शो में इस बार 58 वां ग्रेमी अवाॅर्ड अलग-अलग और नए फैशन से भरा रहा। इस फैशन शो के दौरान सेलेब्स ने रैम्प पर अपना जलवा बिखेर रखा था। फैशन अपने शबाब में था। फैशन में सैलेना गौमेज की कटआॅफ चमकीली ब्लू आउटफिट का लेडी गागा और डेविड ब्वाई को श्रध्दांजलि के लिए नया टैटू, और ज़ेन्डाया का ऐन्ड्राॅजनस लुक और टैयलर स्वीफ्ट का कलर ब्लाॅकिंग स्टाइल, इस शाम की शान बना। हालांकि इस शाम की स्टार रहीं Selena Gomez, जिनका सैफाइयर ब्लू Calvin Klein गाउन 90’s का लुक दे रहा था। उन्होंने Giuseppe Zanotti शूज़ पहनें थे। ये रात यहीं खत्म नहीं हुई, बाद में Selena ने चेंज करके Cushnie Et Ochs की सेक्सी रेड ड्रेस पहनी। सिंगर DSquared2 मेंसवेयर सूट में ऐन्ड्रॉजनस लुक को एक कदम और आगे ले गई. उन्होंने अपना मेकप खुद किया और स्वर्गीय David Bowie को श्रद्धांजलि देने के लिए ये आउटफिट कैरी किया. जहां Lady Gaga ने टैटू और परफॉर्मेंस के ज़रिए अपना प्यार जताया, वहीं Zendaya ने अपनी अलग स्टाइल में Bowie को श्रद्धांजलि दी।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>