![](http://www.newstracklive.com/uploads/photos-gallery/fashion/Apr/19/big_thumb/2015_9image_10_55_334805060burberry-1-ll_571576291e3d0.jpg)
फैशन में हमेशा नये-नये लुक व स्टाइल आते रहते हैं। इसमें ट्रैंडी लुक देने के लिए जींस, पैंट या शॉर्ट ड्रैस के ऊपर स्टाइलिश बैल्ट पहनी जाती हैं। धूप से बचाने वाला स्कार्फ आप का स्टाइल स्टेटमैंट भी बन सकता है। फैशनेबल लेडीज़ इसे लोवेस्ट जींस, लोवेस्ट कैपरी, शॉर्ट ड्रैस के साथ पहन कर स्टाइलिश बन सकती हैं।
स्कार्फ बैल्ट से आपकी लुक यूनिक और एजी बनती है। यह स्टाइल वैस्टर्न व इंडोवैस्टर्न स्टाइल पर खूब फबता है। आप बेहद आकर्षक दिखती हैं और यह आपके स्टाइल को निखारती है। यह लुक वाइज और कम्फर्ट वाइज भी सही रहती है। यह किसी अन्य फैब्रिक की बजाय डैनिम पर बेहतर लुक देती है।
ट्रैंडी लुक देने के लिए जींस, पैंट या शॉर्ट ड्रैस के ऊपर यह स्टाइलिश स्टाइल में पहन सकती हैं। यह आपकी आउटफिट को एक्सट्रा स्पैशल ट्विस्ट देगी। यहां तक कि सिंपल आॅल ब्लैक कोम्बो भी सुपर स्पैशल लगेगा यदि आप आप स्कार्फ बैल्ट पहनती हैं। तो एक नज़र डालें इन पर..