![](http://www.newstracklive.com/uploads/photos-gallery/fashion/Apr/17/big_thumb/photo_shoots_for_magazine_5712972270892.jpg)
फैशन मैगज़ीन्स की उन खास तस्वीरों की जगह अब भले ही डिज़िटल मीडिया की तस्वीरें लेने लगी हों लेकिन आज भी ये तस्वीरें किसी धरोहर की तरह देखी जाती हैं और इसके शौकीन आज भी इन मैगज़ीन कवर्स को संभालकर रखते हैं क्या पता कल ये देखने को न मिलें लेकिन इनका अंदाज हमेशा खास रहेगा |
भले ही इन तस्वीरों को मैगज़ीन्स कवर्स के उस सीमित दायरे में जगह नहीं मिल सकी हो लेकिन वेब की दुनिया में इनके लिए जगह की कमी नहीं है पब्लिश न होने के कारण ये तस्वीरें दुर्लभ बन गईं और इस तरह इसने 100 साल के कल्चर और फैशन के इतिहास में अपनी जगह बना ली।
फेमस फैशन मैगजीन्स की पब्लिकेशन कंपनी Conde Nast पब्लिकेशंस ने हाल ही में गेट्टी इमेज के साथ मिलकर 30,000 तस्वीरें रिलीज़ की हैं इन तस्वीरों में वो फैशन और सेलिब्रिटी शूट्स भी हैं जो कभी पब्लिश नहीं हो सके ये वो फोटोज़ थे जो रिजेक्ट कर दिये गए थे।