![](http://www.newstracklive.com/uploads/photos-gallery/fashion/Apr/15/big_thumb/666290_57112d0aeb376.jpg)
मुम्बईः हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने ‘मैन्स वर्ल्ड मैगजीन‘ के अप्रैल अंक के संस्करण के लिए फोटोशूट करवाया है। परिणीति ने सफेद रंग की ड्रैस पहनी हुई है। बॉलीवुड एक्ट्रैस परिणीति चोपड़ा के पास कोई खास फिल्में नहीं है। लेकिन एक के बाद एक हॉट फोटोशूट सामने आएं है।
इन फोटोज में वे स्लिम, फिट और काफी सिजलिंग नजर आ रही हैं। परिणीति ने इससे पहले भी कई मैगजीन्स के लिए फोटोशूट करवाया है। पिछले कुछ महीनों में परिणीति चोपड़ा सिर्फ फिट ही नहीं बल्कि फैबुलस हो गई हैं।