Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

H&M की 4000वीं स्टोर की ओपनिंग पर परिणीति अपने हाॅट अंदाज में आई नजरH&M की 4000वीं स्टोर की ओपनिंग पर परिणीति अपने हाॅट अंदाज में आई नजर

Image may be NSFW.
Clik here to view.

फैशन के इस दौर में एक और इंटरनेशनल फैशन रिटेलर H&M ने अपनी 4000वीं स्टोर की ओपनिंग बेहद ही खात तरीके से की है। और इस मौके पर 500 से ज्यादा फैशन लवर्स के साथ बाॅलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भी मौजूद रहीं। और परिणीति ने पहली 10 फैशनीस्ता को 4000 रूपय वाले गिफ्ट कार्ड्स दिए।

H&M का ये 4,000 वां स्टोर DLF Mall of India, Noida में खुला | ओपनिंग के दौरान यहां का नज़ारा ही कुछ और था. खुद परिणीति ने भी ऐसा माना कि इस स्टोर में पर्सनल स्टाइल बनाने के लिए बहुत कुछ है. ये स्टोर 37,000 sq. ft में मौजूद है.

फैशन के लिए चार फ्लोर वाले इस स्टोर में हर एक फ्लोर पर लेडीज़, मेन, टीनेजर्स और बच्चों के लिए कपड़े और एक्सेसरीज़ मौजूद हैं साथ ही इस फ्लैगशीप स्टोर में लॉन्ज़रे H&M स्पोर्ट प्रेग्नेंट विनिम के लिए H&M मामा और H&M भी मौजूद हैं |


Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>