Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

केंडल्ल और कैली जेनर से लेकर वनेस्सा तक आये स्टाइलिश नजरकेंडल्ल और कैली जेनर से लेकर वनेस्सा तक आये स्टाइलिश नजर

$
0
0

कैलिफोर्निया में इस साल हुए Coachella इवेंट में सेलेब्स ने अपने फैशन का जलवा दिखाया। बेस्ड म्यूज़िक इवेंट में जहां असली म्यूज़िक बनता है रॉक से लेकर इंडी म्यूज़िक तक सबसे बड़ा स्ट्रीट स्टाइल और समर स्टाइल ट्रेंड इस इवेंट की जान है

इस फैशन शो में कई सेलेब्स एक साथ नजर आए इसमें केंडल और कयलीे जेनर से लेकर वनेसा हडगेंस तक, कई स्टार्स Coachella 2016 में फैशन के नए स्टाइल में नज़र आएं। फेस्टिवल के पहले दिन व्हाइट क्रॉप टॉप में कयलीे ने अपना स्टाइल दिखायाए लेकिन उन्होंने अपनी स्टाइल गेम को दो हॉट बिकिनी टॉप्स से हॉट बनाया। इनमें जहां आई-प्रिंटेड थोड़ा क्वर्की था, वहीं लुइस वुइत्तों काफी क्लासी लग रहा था।

एलसीए करा और उनकी फ्रेंड शैड्स के स्टाइल गेम को बहुत अच्छी तरह समझती हैं कि जब आप कहीं बाहर जाती है तो सनग्लासेस का होना आॅंखों के लिए बहुत जरूरी है और साथ यह स्टाइलिश भी होता है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>